दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में कंटेनर और बस की टक्कर में एक की मौत, दर्जनों लोग घायल - bus overturned due to dense fog in noida

घना कोहरे के कारण गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने बड़ा हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस पलट गई. बस झांसी से होते हुए दिल्ली आ रही थी. एक यात्री की मौत की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर पुलिस मौजूद है.

noida news
नोएडा में बस पलटी

By

Published : Dec 20, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 2:50 PM IST

नोएडा में बस पलटी

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र से गुजर रही एक बस हादसे की शिकार हो गई. दरअसल, मंगलवार सुबह दनकौर इलाके में कोहरे के कारण बस की टक्कर एक कंटेनर से हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है, जिसके चलते एक बस और कंटेनर के बीच में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस रेलिंग से नीचे उतर गयी.

बताया जा रहा है कि बस में 60 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के अनुसार थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 10-15 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना है.

बता दें कि सर्दी की सीजन आते ही कोहरे का कहर शुरू हो जाता है. घना कोहरा के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे एनएच-91 और यमुना एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही है, कई स्थानों पर कोहरा इतना घना है कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. घना कोहरा और कम विजिबिलिटी होने की वजह से सड़क हादसों की संख्या में अचानक उछाल देखने को मिलता है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक हादसे की सूचना मिली, जिसमें मध्य प्रदेश के छतरपुर से दिल्ली की ओर सवारियों से भरी बस जा रही थी. बस में 60 लोग सवार थे. कंटनर के द्वारा ब्रेक लगाने पर बस उस से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई. इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. मौके से सभी वाहनों को हटा दिया गया है और यातायात सामान्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सर्दी व कोहरे ने बढ़ाया प्रदूषण, CAQM की बैठक आज

कोहरे के कारण सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पांच वाहनों की भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया था.

ये हुए घायलःमीरा देवी (30), आशा (20), खेमचंद (26), रामकुमारी (30), ज्ञान सिंह (35), सीता (21), हनकी (40), कृष्णा (9), भरारु (20), मेहदु (18), लाडो (3), गोंडा (30), रामदीन (25), राजकुमार (21), निर्मल (60), बाबूलाल (43), चन्दरु (32), याकूब (21), जितेंद्र (23), बालू (45) व संदीप (25) सहित 23 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. दो अन्य लोगों को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details