दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Bus Accident in Delhi: तीर्थयात्रियों से भरी बस दिल्ली के रजोकरी में पलटी, मची अफरा तफरी - यात्रियों से भरी बस दिल्ली के रजोकरी में पलटी

दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर के पास आज सुबह सवारियों से भरी एक बस पलट गई. अजमेर से दिल्ली आ रही बस में करीब 50 यात्री सवार थे, हादसे में दो यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

delhi news
दिल्ली के रजोकरी में पलटी बस

By

Published : Apr 5, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: अजमेर से दिल्ली लौट रही एक प्राइवेट बस बुधवार सुबह रजोकरी के पास पलट गई. बस में 50 यात्री सवार थे. इनमें से 2 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट बस अजमेर से दिल्ली लौट रही थी. अजमेर जाने वाले तीर्थयात्रियों ने इस बस को दिल्ली से हायर किया था. बस में सभी तीर्थयात्री ही सवार थे. रजोकरी के पास आजकल ट्रेफिक डायवर्सन चल रहा है. यहां पहुंचने पर डायवर्सन के तहत बस मुड़ रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार एक महिला और एक बच्चा समेत 2 लोग घायल हो गए हैं. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें :रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली आज, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं. बस पलटने से इस मार्ग पर थोड़ी देर तक यातायात प्रभावित हुआ था, लेकिन बाद में यातायात पुलिस ने बस को सड़क से हटा दिया. बस का चालक अभी तक फरार है. दरअसल, बस में 50 यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में सौंफ के कट्टे रखे थे. बस की छत पर सौंफ के कट्टे रखे थे, जिस कारण बस का संतुलन बिगड़ रहा था. मोड़ पर आते ही बस एक तरफ पूरी तरह झुक गई और आखिरकार पलट गई.

इससे पहले दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर सुबह के समय बड़ा हादसा हुआ था. उस दिन रोहतक गांव के पास तीर्थ यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई थी. इस घटना में 35 लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया था. घायल सभी यात्री दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र के रहने वाले थे और सभी श्रद्धालु राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें :Husband killed his wife: उम्रभर साथ देने वाले ने ही छीनी सांसे, गला दबाकर की हत्या

Last Updated : Apr 5, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details