नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली बस ने कई लोगों को टक्कर मारने के साथ ही कई दुपहिया वाहनों को कुचल दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच कर रही है.
अचानक अनियंत्रित हुई बस: दर्शन दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली यह बस रोहिणी सेक्टर 3 और 4 के बीच के डिवाइडर रोड पर जा रही थी. उस वक्त बस सवारियों को छोड़कर डिपो में जा रही थी. अचानक से बस अनियंत्रित हो गई जिसके बाद कार, रिक्शा और कई दो पहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारी. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी आप देख सकते हैं. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने बस की खिड़की बंद कर ली और पुलिस के पहुंचने के बाद उसने खिड़की खोली. ड्राइवर पूरी तरह होश में नहीं था. ड्राइवर का नाम संदीप (42) है और वह दिल्ली का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रोहिणी में बस हादसे के दौरान ड्राइवर को मिर्गी का दौरा आया जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई.