नई दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके के सुभाष नगर चौकी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसने इलाके में बर्गलरी और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था.
सुभाष नगर में बर्गलर अरेस्ट, चोरी की कई वारदातों में था शामिल - चोरी की कई वारदातों को अंजाम
राजौरी गार्डन इलाके के सुभाष नगर चौकी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसने इलाके में बर्गलरी और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था.
![सुभाष नगर में बर्गलर अरेस्ट, चोरी की कई वारदातों में था शामिल Burglar arrest in Subhash Nagar involved in several theft incidents](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9215202-thumbnail-3x2-mak.jpg)
दरअसल पिछले दिनों राजौरी गार्डन इलाके के साउथ एमसीडी के एक प्राइमरी स्कूल में इलेक्ट्रिक वेट मशीन चुराने की जानकारी पुलिस को दी गई थी. स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी. इस दौरान पुलिस को पता लगा कि कुछ दिन पहले इसी तरह की चोरी इसी इलाके में स्कूल के अंदर हुई थी. जिसमें पानी की पाइप और वाशबेसिन चोर चुरा कर ले गए थे.
इस दौरान पुलिस को पहली चोरी में कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे और दूसरी चोरी की घटना के आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू किया. तब पुलिस ने इसी आधार पर आरोपी पंकज की पहचान की. जिसका इसके पहले से भी अपराधिक रिकॉर्ड था. उसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने जानकारी जुटाने शुरू की तो पुलिस को पता चला कि यह सुभाष नगर इलाके में आने वाला है उसके बाद पिकेट लगाकर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को इसके पास से इलेक्ट्रिक वेट मशीन 2 हॉट केस और चार पानी वाले पाइप मिले हैं. साथ ही पुलिस का दावा है कि इसकी गिरफ्तारी से रजौरी गार्डन इलाके में बर्गलरी और चोरी के लगभग आधा दर्जन मामले सुलझाए गए हैं.