नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के उस आरोपों का खंडन किया है, जिसमें पार्टी का कहना है कि राजनिवास के रिनोवेशन पर 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. LG शुक्रवार को यमुना नदी को स्वच्छ करने की दिशा में सरकार की चल रही योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि AAP के आरोप बेबुनियाद हैं. राजनिवास हमेशा खुला हुआ है. जब भी कोई आम आदमी देखना चाहे तो आ सकता है. उसकी फोटो ले सकता है. वीडियो बना सकता है. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल के सरकारी निवास का 15 करोड़ से रिनोवेशन हुआ और पीएम हाउस में सैकड़ों करोड़ खर्च हुए. इसका कोई हिसाब क्यों नहीं मांगता?
LG ने मांगी है रिपोर्टः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास के 45 करोड़ रुपए में हुए रिनोवेशन पर विपक्ष आक्रामक है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर 27 अप्रैल को उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से सीएम के सरकारी बंगले में हुए रिनोवेशन से संबंधित सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने और 15 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे.