नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज फिर हम टॉप-5 जॉब वैकेंसी (Top 5 Job Vacancy) की जानकारी लेकर आए हैं. विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियां निकली है. जैसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में 10,947 पदों पर, राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट में 3309 पदों पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर सहित कई विभागों में बंपर वैकेंसी शामिल है. आइए जानते हैं टॉप-5 जॉब वैकेंसी (TOP 5 Jobs Vacancy) के डिटेल्स.
1. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में 10,947 पदों पर बंपर वैकेंसी: इसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, जनवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
शैक्षणिक योग्यताः किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास.
आयु सीमाःआवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी. आरक्षित समूहों के लिए इसमें छूट का प्रावधान है.
सैलरीः BSF में सिपाही के पद के लिए - लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. वहीं दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रियाः अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
2. राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट में 3309 पदों पर वैकेंसी: इनमें 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती होगी. आवेदन की प्रक्रिया 24 नवम्बर से शुरू होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी.
योग्यताः नर्सिंग ऑफिसर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता. इसके साथ ही, उम्मीदवार को भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरुरी है. वहीं फार्मासिस्ट के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास होना जरुरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री (B.Pharma) जरुरी.
आयु सीमाः 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रोसेसः पहले लिखित परीक्षा होगी और इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदनःउम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संसथान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
3. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 787 पदों पर वैकेंसीः असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा.
सैलरीः भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी.
आयु सीमाः उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है.
आवेदन शुल्कः आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. आरक्षित वर्गों के लिए इसमें पूरी तरह छूट है.
ऐसे करें आवेदनः सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.