नई दिल्ली: दिल्ली में शराब घोटाले की चर्चा जोरों पर है. इस विभाग के मंत्री रहे मनीष सिसोदिया घोटाले के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल पहुंच चुके हैं. अब उनकी होली तिहाड़ जेल में मनेगी. होली के मद्देनजर आबकारी विभाग व शराब विक्रेता, शराब की बंपर बिक्री को लेकर राहत की सांस ले रहे हैं. होली पर दिल्ली में शराब की दुकानों पर बिक्री बीते दिनों के मुकाबले बढ़ गई है.
शराब दुकानदारों को होली से पहले इसकी बंपर बिक्री की उम्मीद थी. बीते रविवार और सोमवार को दिल्ली में शराब की 40 लाख से अधिक बोतलें बिकी हैं, जो सामान्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक है. दो दिन पहले तक दिल्ली में शराब की बिक्री प्रतिदिन 12-13 लाख बोतलें हो रही थी. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों के लिए एक करोड़ से अधिक बोतलों का स्टॉक रखवाया गया है. सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री करने वाली कॉरपोरेशन के अधिकारी की मानें तो कोविड के बाद इस होली पर शराब की बंपर सेल हो रही है. उम्मीद है कि यह बिक्री तीन गुना तक भी पहुंच सकती है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले दिल्ली में शराब के लगभग 600 ब्रांड ही रजिस्टर्ड हो पाए थे, वहीं अब लोगों को दिल्ली में 960 ब्रांड की शराब पीने को मिल रही है. इनमें न केवल देसी बल्कि विदेशी शराब के तमाम ब्रांड भी शामिल है. जो दिल्ली की 560 शराब की दुकानों पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें :Bail to Sushil Kumar: ओलंपियन सुशील कुमार को मिली 4 दिन की अंतरिम जमानत, पिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल