दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Liquor Sale on Holi : कोविड के बाद इस होली पर शराब की बंपर सेल, दो दिनों में बिकी 40 लाख से अधिक बोतलें - आबकारी विभाग व शराब विक्रेता

रंगों के त्योहार होली के मौके पर दिल्ली में शराब की सेल बढ़नी शुरू हो गई है. शराब दुकानदारों को होली से पहले मंगलवार को बंपर सेल की उम्मीद है. सोमवार को शराब की 40 लाख से अधिक बोतलें बिकी थी. इसके लिए दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग की ओर से शराब की दुकानों में एक करोड़ से अधिक बोतलों का स्टॉक रखवाया गया है.

delhi news
होली पर शराब की बंपर सेल

By

Published : Mar 7, 2023, 9:07 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में शराब घोटाले की चर्चा जोरों पर है. इस विभाग के मंत्री रहे मनीष सिसोदिया घोटाले के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल पहुंच चुके हैं. अब उनकी होली तिहाड़ जेल में मनेगी. होली के मद्देनजर आबकारी विभाग व शराब विक्रेता, शराब की बंपर बिक्री को लेकर राहत की सांस ले रहे हैं. होली पर दिल्ली में शराब की दुकानों पर बिक्री बीते दिनों के मुकाबले बढ़ गई है.

शराब दुकानदारों को होली से पहले इसकी बंपर बिक्री की उम्मीद थी. बीते रविवार और सोमवार को दिल्ली में शराब की 40 लाख से अधिक बोतलें बिकी हैं, जो सामान्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक है. दो दिन पहले तक दिल्ली में शराब की बिक्री प्रतिदिन 12-13 लाख बोतलें हो रही थी. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों के लिए एक करोड़ से अधिक बोतलों का स्टॉक रखवाया गया है. सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री करने वाली कॉरपोरेशन के अधिकारी की मानें तो कोविड के बाद इस होली पर शराब की बंपर सेल हो रही है. उम्मीद है कि यह बिक्री तीन गुना तक भी पहुंच सकती है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले दिल्ली में शराब के लगभग 600 ब्रांड ही रजिस्टर्ड हो पाए थे, वहीं अब लोगों को दिल्ली में 960 ब्रांड की शराब पीने को मिल रही है. इनमें न केवल देसी बल्कि विदेशी शराब के तमाम ब्रांड भी शामिल है. जो दिल्ली की 560 शराब की दुकानों पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें :Bail to Sushil Kumar: ओलंपियन सुशील कुमार को मिली 4 दिन की अंतरिम जमानत, पिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

आबकारी विभाग के अनुसार 8 मार्च यानि बुधवार को होली के लिए शराब के होलसेल और रिटेल में शराब बेचने वालों को व्हिस्की और बीयर की कहीं कोई कमी ना रह जाए इसे देखते हुए कम से कम एक करोड़ बोतल का स्टॉक मेंटेन कराया गया है. होली वाले दिन बुधवार को ड्राई डे रहेगा, शराब की दुकानें बंद रहेगी, इसलिए शराब विक्रेताओं को उम्मीद है कि आज मंगलवार को बंपर बिक्री होगी.

गौरतलब है कि दिल्ली में एक सितंबर से पुरानी नीति के तहत शराब की बिक्री हो रही है. इसे लेकर आबकारी विभाग की निगरानी में शराब की बिक्री हो रही है. इसके तहत शराब बिक्री होने से उन्हें निर्धारित कीमतों पर शराब खरीदनी होती है. ग्राहकों को अब किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. लेकिन सभी दुकानों पर शराब की कीमतें ब्रांड के हिसाब से समान है.

ये भी पढ़ें :Minor Girl Shot in Delhi: पड़ोसी दोस्त ने नाबालिग लड़की को मारी गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details