नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में मंगलवार सुबह मेडिकल शॉप पर कुछ दबंग आए और दुकान का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिए. साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई. यही नहीं दुकान के मालिक के साथ मारपीट भी की और उसे अपने साथ बैठा कर ले गए और थोड़ी दूर पर फेंक दिया. गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति के पैर में संदिग्ध हालत में गोली लगी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. जिस समय दुकान का सामान बाहर फेंका जा रहा था. उस समय का वीडियो भी सामने आ गया है.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी रोड का है. आरोप है कि सुबह यहां मौजूद एक मेडिकल शॉप पर कुछ दबंग आए और उन्होंने दुकान का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया. विरोध करने पर दुकान के मालिक से मारपीट की. उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए. इससे पहले बदमाशों ने कई ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. यह गोली उस व्यक्ति के पैर में संदिग्ध हालत में लगी है. जिस पर जांच की जा रही है. दुकान में घुसते ही बदमाशों ने सबसे पहले सीसीटीवी के तार काट दिए. जिससे यह घटना कैमरे में कैद ना हो पाए.