दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में हॉर्न बजाने से मना करने पर दबंगों ने की फायरिंग, 4 गिरफ्तार - Firing in Greater Noida s Beta 2 police station

बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा वन में देर रात एक घर के सामने हॉर्न बजा रहे कुछ दबंगों ने मना करने पर पड़ोसियों पर फायरिंग कर दी. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

s
s

By

Published : Jan 9, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा वन में देर रात कुछ दबंग एक घर के सामने हॉर्न बजा रहे थे. इसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें मना किया तो दबंगों ने पड़ोसियों पर फायरिंग कर दी. (Firing in Greater Noida's Beta 2 police station area) पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात को ईशान रावत, कुलदीप सिंह, भानु चौहान और संदीप एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से देहरादून से अपने दोस्त के यहां पर प्राइवेट गेस्ट हाउस में आए थे. इन लोगों ने वहां पर पार्टी की. फिर इन्होंने गाड़ी का हॉर्न बजाया, जिस पर सामने के मकान में रहने वाले युवक ने हॉर्न न बजाने की बात कही और कहा कि हॉर्न बजाने की वजह से घरवाले डिस्टर्ब हो रहे हैं, जिसके बाद इन लोगों का गुस्सा भड़क गया.

इसके बाद संदीप, दीपू, भानु, कुलदीप और आदित्य सभी लोग बाहर आ गए, जिनमें से संदीप ने अपनी पिस्तौल निकाली और आदित्य ने तमंचा निकाला और शिकायत करने वाले के घर पर फायर कर दिया. इस दौरान संदीप ने भी पिस्टल निकाली, लेकिन वह चल नहीं पाई. पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के बाद आदित्य भाटी, ईशान रावत, कुलदीप सिंह और भानू चौहान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, एक बुलेट का टुकड़ा, साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा पुलिस ने चलाया विशेष ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, कई वाहन सीज

बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों ने दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी. इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:रेस्टोरेंट में नशे की हालत में डीजे बजाने व हुक्का पीने वाले गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details