नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र में हेलीकॉप्टर कंपनी के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सीटू यूनियन कार्यकर्ता और कर्मचारियों के साथ दबंगों ने मारपीट की. ये घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है. मारपीट के दौरान कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर यूनियन में आक्रोश है. उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों द्वारा मारपीट की गई. आरोपियों और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाए.
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेलीकॉप्टर कंपनी से कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके खिलाफ सीटू यूनियन के कार्यकर्ता और कर्मचारी विरोध कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर कुछ स्थानीय दबंग आ पहुंचे और उन्होंने प्रोटेस्ट कर रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें मारपीट करते लोगों को देखा जा सकता है.