नई दिल्ली:दिल्ली केप्रसाद नगर इलाके के टैंक रोड स्थित माता रामेश्वर गली में पतंग उड़ाने के विवाद में पड़ोसी ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है.
पतंग उड़ाने के विवाद में मारी गोली:पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 साल का चेतन ई-रिक्शा चालक हैं. वह पत्नी और बच्चों के साथ पूसा इंस्टीट्यूट के पास रहते हैं. चेतन ने बताया कि वह मंगलवार को प्रसाद नगर में अपने माता-पिता और भाई बहन से मिलने के लिए आए थे. शाम को अपने दोस्तों के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान पड़ोस में पतंग उड़ा रहे उदय ने कुछ टिप्पणी की, जिसे लेकर चेतन के दोस्त मोगली से उसका विवाद हो गया. बीच बचाव करने पर उदय ने सभी को जान से मारने की धमकी दी
पीड़ित के कंधे पर लगी गोली:वहीं घायल चेतन ने बताया कि वह छत की रेलिंग से सटकर खड़े थे. तभी उदय ने फायरिंग कर दी, जिससे उसके कंधे पर गोली लग गई. वहां मौजूद लोगों ने घायल को बीएलके अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है