दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रानी झांसी रोड स्थित मामा-भांजे की मजार पर चला बुलडोजर - दिल्ली में अतिक्रमण

दिल्ली के रानी झांसी रोड के पास बनी प्राचीन मामा भांजे की मजार पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. इसके साथ ही कई दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2024, 3:49 PM IST

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली:दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित झांसी रोड के पास मामा भांजे की मजार के रूप में किए गए अतिक्रमण को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. इस मजार के माध्यम से सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया गया था. बुधवार (2 जनवरी 2024) को ध्वस्तीकरण के दौरान दिल्ली पुलिस, अर्ध सैनिक बल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे. रानी झांसी रोड पर बनी अवैध दुकानें दिल्ली पुलिस की बूथ को भी हटाया गया.

लोगों का कहना है कि मामा भांजे के नाम से मशहूर ये मजार लगभग 250 वर्ष पुरानी है. मजार पर हुई कार्रवाई पर रोष जताते हुए मौलाना ने कहा कि हमें कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी मौका नहीं मिला. ऐसी कार्रवाई को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. दुकानदारों का कहना है कि हमें कल रात को नोटिस दिया गया. इससे पहले कोई नोटिस नहीं मिली थी, आज सुबह अचानक कार्रवाई की गई है. दुकानदारों का कहना है कि हमें PWD और निगम विभाग द्वारा एक ही नोटिस दिया गया और वह भी देर रात को. हमें दुकान खाली करने का भी मौका नहीं मिला.

त्रिलोकपुरी में भी हुई थी कार्रवाई: गौरतलब है कि 19 दिसंबर को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची दिल्ली नगर निगम की टीम पर मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि टीम पर पथराव के साथ ही शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही के साथ हाथापाई भी की गई है. साथ ही निगम की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details