दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगातार दूसरे दिन चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

Bulldozer Action in Hazrat Nizamuddin area: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी है. यहां भारी पुलिस बल की तैनाती में झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. ये कार्रवाई भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भूमि एवं विकास विभाग द्वारा की जा रही है. लोगों का कहना है कि उन्हें 2 दिन पहले नोटिस मिला है.

हजरत निजामुद्दीन इलाके में बुलडोजर कार्रवाई जारी
हजरत निजामुद्दीन इलाके में बुलडोजर कार्रवाई जारी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 5:29 PM IST

हजरत निजामुद्दीन इलाके में बुलडोजर कार्रवाई जारी

नई दिल्ली:दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के सुंदर नर्सरी के पास बनी झुग्गियों पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को बुलडोजर चला. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया हैं. हजरत निजामुद्दीन इलाके में झुगियों पर मंगलवार को बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई, जो दूसरे दिन भी जारी रही. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भूमि एवं विकास कार्यालय का दावा है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके झुग्गियां बनाई गई हैं और इसको लेकर नोटिस दिया जा चुका है. बावजूद लोग नहीं हटे हैं तो कार्रवाई कर झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.

विभाग का कहना है कि लोगों से कहा गया था कि वह 20 नवंबर तक अतिक्रमित जगह को खाली कर दें अन्यथा 21 नवंबर को कार्रवाई की जाएगी. बुलडोजर की कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं, यहां पर सैकड़ों झुग्गियां है जिनमें रहने वाले झुग्गियों के टूटने के बाद बेघर हो रहे हैं. सर्दी के इस मौसम में उनको खुले आसमान में समय बिताना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :हजरत निजामुद्दीन में झुग्गियों पर चला बुलडोजर, 50 परिवारों का उजड़ा घर

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भूमि एवं विकास विभाग की कार्रवाई :प्रभावित महिलाओं ने बताया कि 2 दिन पहले हमें नोटिस मिला और कहा गया कि झुग्गियां खली कर दो जब यह झुग्गियां बन रही थी तब कोई रोकने क्यों नहीं आया. अचानक अब झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. वहीं, सरकार ने बोला था कि झुग्गी के बदले मकान देंगे लेकिन अब हमें कुछ नहीं दिया जा रहा है. हमारे घर में बीमार लोग हैं. उनका हम क्या करें. कैसे रहें. हमारे सामने कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई हैं. कोई नेता हमारी मदद नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें :रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नोटिस के बावजूद करते रहे मनमानी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details