नई दिल्ली:आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जो 16 मार्च तक चलेगा. कोरोना की गम्भीरता के बाद पहली बार दिल्ली विधानसभा का इतना लंबा सत्र बुलाया गया है. आज सबसे पहले उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगे.
आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू उसके बाद आउटकम बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. 'एक हफ्ते का सत्र' आपको बता दें कि ठीक एक साल पहले जब दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बुलाया गया था, तब कोरोना की दस्तक हो चुकी थी और संक्रमण को देखते हुए पूरे सत्र को बस एक दिन में समेट दिया गया था.
उसके बाद भी हालांकि दो बार अलग-अलग मुद्दों पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया. लेकिन कोरोना आने के बाद से पहली बार एक हफ्ते के सत्र की शुरुआत हो रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में आज से बजट सत्र का आगाज, मंत्री सत्येंद्र जैन से जानिए क्या है सरकार की तैयारी
'नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य' दिल्ली में अभी भी कोरोना बना हुआ है और इसे देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. विधानसभा हॉल में जाने वाले सभी सदस्यों के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य है. जिन लोगों के पास रिपोर्ट नहीं होगी, उनके लिए आज विधानसभा परिसर में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था है.