नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा पूर्व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किये जाने की वजह से दिल्ली विधानसभा का सत्र दूसरे दिन भी अपने पूर्णकालिक समय तक नहीं चल सका. हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने पहले आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. दोबारा सदन को शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायक पोस्टर और बैनर लेकर विधानसभा के वेल में आकर शोर मचाने लगे, जिसकी वजह से विधानसभा अध्यक्ष को मंगलवार सुबह ग्यारह बजे तक सदन को स्थगित करना पड़ा.
दिल्ली विधानसभा में हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमवार को विधानसभा का बजट सत्र पहले आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया था. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा व कुलदीप ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद करने को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने को कहा और हंगामा करने लगे. जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.