नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च से शुरू होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बजट सत्र की तारीख तय करने को लेकर सरकार ऊहापोह की स्थिति में थी. बजट सत्र को छोटा करते हुए इसे दो दिन तक करने की थी. लेकिन बजट सत्र में से पहले आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, फिर कैग की रिपोर्ट और फिर बजट भाषण और उस पर सदस्यों की चर्चा आदि को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र पांच दिन के लिए बुलाया गया है.
23 मार्च से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू - दिल्ली विधानसभा
बजट सत्र में से पहले आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, फिर कैग की रिपोर्ट और फिर बजट भाषण और उस पर सदस्यों की चर्चा आदि को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र पांच दिन के लिए बुलाया गया है.
25 मार्च को वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया पेश करेंगे बजट
सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में बजट सत्र बुलाने को लेकर फैसला लिया गया. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया 25 मार्च को विधानसभा में दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगे. 27 मार्च को बजट सत्र का समापन होगा.
दिल्ली सरकार ने फरवरी 2019 में वर्ष 2019-20 के लिए 60 हज़ार करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक वार्षिक बजट पेश किया था. जिसे मुख्यमंत्री ने सभी के लिए बजट बताया था.