नई दिल्ली:दिल्लीवासियों के लिए बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. दरअसल आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा नई दिल्ली और लुटियंस के साथ मध्य दिल्ली के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाना (Budget of Lutyens Delhi will come today) है. एक अनुमान के मुताबिक इस बार एनडीएमसी का आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर बजट 5,000 करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है. बीते वित्तीय वर्ष में एनडीएमसी के द्वारा 4,381.43 का बजट प्रस्तुत किया गया था. पिछले 2 वर्ष से एनडीएमसी प्रॉफिट में चल रही है. 2020-21 में एनडीएमसी को जहां 135.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, वहीं 2021-22 में लगभग 178.95 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था.
एनडीएमसी द्वारा नागरिकों तक लगातार सरल माध्यम से सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती रही हैं. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी टैक्स लाइसेंस कर के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति हो होती है. अधिकारियों की मानें तो वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पैदा हुई विषम परिस्थितियों में एमडीएमसी ने ना सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरीके से निभाया, बल्कि नागरिकों तक सभी सुविधाएं पहुंचाई. इसके अलावा अपने राजस्व में भी लगातार वृद्धि की. इतना ही नहीं, बीते 2 साल से एनडीएमसी के द्वारा किसी भी प्रकार के टैक्स में कोई वृद्धि नहीं की गई है. इसके बावजूद एनडीएमसी को हर साल मुनाफा हो रहा है.