दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Budget 2023 : दिल्ली सरकार को इस बार अधिक फंड मिलने की उम्मीद - Delhi government has high expectations from budget

बजट पर तमाम राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों से हुई बैठक में दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार से बजट में दिल्ली को पर्याप्त फंड देने की मांग की थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल भी बीजेपी शासित एमसीडी को एक रुपया नहीं दिया था. वहीं देश के अन्य नगर निगमों के लिए दो लाख करोड़ दिए गए थे. इस बार नगर निगम नए स्वरूप में काम करेगा तो उम्मीद है कि केंद्र सरकार एमसीडी के लिए मांग के अनुरूप फंड आवंटित करेगी.

दिल्ली सरकार को इस बार अधिक फंड मिलने की उम्मीद
दिल्ली सरकार को इस बार अधिक फंड मिलने की उम्मीद

By

Published : Jan 19, 2023, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय बजट से इस बार दिल्ली सरकार को काफी उम्मीदें हैं. आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार का मानना है कि दिल्ली की दो करोड़ आबादी के साथ अभी तक सौतेला व्यवहार होता रहा है. दिल्ली को बजट में केवल 325 करोड़ रुपये मिलते रहे हैं जबकि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ रुपये का टैक्स केंद्र सरकार को देते हैं. दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि केंद्र सरकार केंद्रीय बजट 2023-24 में दिल्ली को पहले की तरह निराश नहीं करेगी.

बजट पर तमाम राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों से हुई बैठक में दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार से बजट में दिल्ली को पर्याप्त फंड देने की मांग की थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल भी बीजेपी शासित एमसीडी को एक रुपया नहीं दिया था. वहीं देश के अन्य नगर निगमों के लिए दो लाख करोड़ दिए गए थे. इस बार नगर निगम नए स्वरूप में काम करेगा तो उम्मीद है कि केंद्र सरकार एमसीडी के लिए मांग के अनुरूप फंड आवंटित करेगी. उम्मीद है कि दिल्ली के विकास और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बदले दिल्ली को मिलने वाले अनुदान में वृद्धि करेगी. केंद्रीय बजट से दिल्ली को मायूसी ना मिले इस बार यही चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-बस और टेंपो में हल्की सी टक्कर के बाद भिड़े चालक, वीडियो वायरल

दिल्ली सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बदले मिलने वाला अनुदान पिछले दो दशक से बिना बढ़ोतरी के केवल 325 करोड़ रुपये ही मिलता रहा है. दिल्ली को केंद्रीय करो में मिलने वाली हिस्सेदारी वर्ष 2001-02 से नहीं बढ़ाई गई है जबकि विभिन्न विकास से संबंधित परियोजनाओं को फंड देने के लिए दिल्ली भी केंद्रीय करों में अपनी हिस्सेदारी के बराबर हकदार है. केंद्र सरकार ने दिल्ली को मिलने वाले अनुदान, ऋण और हस्तांतरण के बजट को कम कर दिया है, दिल्ली सरकार को इस बार उम्मीद है कि कुल अनुदान, ऋण हमें मांग के अनुरूप मिले. इससे पहले दिल्ली सरकार को केंद्रीय बजट से कुल अनुदान या हस्तांतरण के रूप में 1116 करोड़ पर मिला था जिसे घटाकर पिछले वर्ष 957 करोड़ कर दिया गया है. इस बार केंद्र सरकार से उम्मीद है कि वह इस फंड में भी बढ़ोतरी करें.

आर्थिक संकट से जूझ रहे नगर निगम को केंद्रीय बजट से फंड मिलने की उम्मीद भी की जा रही है. दिल्ली सरकार ने भी केंद्र सरकार से दिल्ली नगर निगम को आर्थिक संकट से उबारने के लिए 12000 करोड़ रुपये की मांग की थी. बावजूद गत वर्ष एक रुपया भी आवंटन नहीं किया गया. दिल्ली के वित्त मंत्री कहते हैं इसी तरह केंद्र सरकार डिजास्टर रिस्पांस के अनुदान के रूप में मिलने वाली राशि में भी बढ़ोतरी करेगी, हमने इसकी मांग भी की थी. इस मद में वर्ष 2021 में दिल्ली को 161 करोड़ रुपये मिले थे, तो वहीं 2022 में इसे घटाकर मात्र 5 करोड़ कर दिया गया.

डिजास्टर रिस्पांस का अनुदान बढ़ाने के संबंध में भी पिछले दिनों वित्त मंत्री के साथ ही बैठक में दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव भेजा है. केंद्र सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं को गति देने के लिए मिलने वाली अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को गत वर्ष शून्य कर दिया था, इस बार ऐसा ना हो क्योंकि G 20 शिखर सम्मेलन होने हैं, इस मद में दिल्ली सरकार को भी कई योजनाओं पर काम करना है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: स्थानीय नेता ने रोड कार खड़ी कर मनाया बर्थडे, साथी ने लहराया हथियार, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details