नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य और उत्तर प्रदेश से दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके अंबेथ राजन, शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने पार्टी मुख्यालय में अंबेथ राजन को सदस्यता दिलाई और पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अंबेथ राजन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनहित कार्यों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. जिस तरह से पार्टी दिल्ली और पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी के क्षेत्र में काम कर रही है, वह बेहद सराहनीय है. देश में 'आप' एकलौती ऐसी पार्टी है जो जनहित से जुड़े कार्य कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से भारत को नंबर वन देश बनाने का बीड़ा उठाया है, वह उससे काफी प्रभावित हैं.