दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बसपा के संस्थापक सदस्य अंबेथ राजन आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, कहा- सीएम केजरीवाल से हूं प्रभावित - बहुजन समाज पार्टी

दिल्ली में दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके अंबेथ राजन ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीएम केजरीवाल कार्य कर रहे हैं, उससे वह बहुत प्रभावित हैं.

BSP founding member Ambeth Rajan joins AAP
BSP founding member Ambeth Rajan joins AAP

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य और उत्तर प्रदेश से दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके अंबेथ राजन, शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने पार्टी मुख्यालय में अंबेथ राजन को सदस्यता दिलाई और पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अंबेथ राजन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनहित कार्यों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. जिस तरह से पार्टी दिल्ली और पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी के क्षेत्र में काम कर रही है, वह बेहद सराहनीय है. देश में 'आप' एकलौती ऐसी पार्टी है जो जनहित से जुड़े कार्य कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से भारत को नंबर वन देश बनाने का बीड़ा उठाया है, वह उससे काफी प्रभावित हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम सब मिलकर भारत को नंबर वन देश बनाएंगे. अब समय आ गया है कि देश के अन्य लोगों को भी दिल्ली और पंजाब की तरह मुफ्त में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. जानकारी के लिए बता दें कि अंबेथ राजन 2007 से 2016 तक उत्तर प्रदेश से बसपा के राज्यसभा सांसद रहे हैं. पार्टी में उनका शामिल होना आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार ने मानी कारोबारियों की मांग, बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में नहीं लगेगा टोल टैक्स

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्सपोजर विजिट से लौटे एमसीडी स्कूलों के मेंटर टीचरों से किया संवाद, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details