नई दिल्लीःकोरोना महामारी के इस कठिन समय में, जब लोग लगातार संक्रमित होकर बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे समय मे बीएसएफ और उनके जवान फैमिली संक्रमितों के इलाज कर, उन्हें स्वस्थ करने में लगी है.
महामारी से बचाव के लिए बीएसएफ ने अपने हॉस्पिटलों में 20 ऑक्सीजन बेड को बढ़ाया है. इसमें 10 छावला के कोविड केयर सेंटर और 10 तिगड़ी कोविड केयर सेंटर में बढ़ाये गये हैं. ये सभी 20 बेड ऑक्सीजन और मल्टीपैरा मॉनिटर युक्त हैं. इसके साथ ही दोनों कोविड सेंटर में एक-एक बाय-पैप मशीन भी लगाया गया है. इसके अलावा दो वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.