दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BSF ने कोविड केयर सेंटर में बढ़ाये 20 ऑक्सीजन बेड - बीएसएफ कोविड केयर सेंटर

बीएसएफ ने 10 ऑक्सीजन बेड छावला के कोविड केयर सेंटर और 10 तिगड़ी कोविड केयर सेंटर में बढ़ाये हैं. ये सभी 20 बेड ऑक्सीजन और मल्टीपैरा मॉनिटर युक्त हैं.

Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर

By

Published : May 19, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्लीःकोरोना महामारी के इस कठिन समय में, जब लोग लगातार संक्रमित होकर बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे समय मे बीएसएफ और उनके जवान फैमिली संक्रमितों के इलाज कर, उन्हें स्वस्थ करने में लगी है.

बीएसएफ ने बढ़ाये 20 ऑक्सीजन बेड

महामारी से बचाव के लिए बीएसएफ ने अपने हॉस्पिटलों में 20 ऑक्सीजन बेड को बढ़ाया है. इसमें 10 छावला के कोविड केयर सेंटर और 10 तिगड़ी कोविड केयर सेंटर में बढ़ाये गये हैं. ये सभी 20 बेड ऑक्सीजन और मल्टीपैरा मॉनिटर युक्त हैं. इसके साथ ही दोनों कोविड सेंटर में एक-एक बाय-पैप मशीन भी लगाया गया है. इसके अलावा दो वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.


ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के कालाबाजारी के आरोपी अनिल जैन की जमानत याचिका खारिज

इसके अलावा छावला में 30 और तिगड़ी में 10 स्वचालित ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी मुहैया कराई गई है. टोटल 60 ऑक्सीजन बेड इन दोनों कोविड केयर सेंटर में गंभीर रूप से संक्रमितों के लिए सेटअप किया गया है. इन सेंटरों में 182 और 25 बेड पहले से ही इलाज के लिए उपलब्ध हैं. बीएसएफ ने 24X7 हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवाया है, जिससे डॉक्टर और मेडिकल गाइडेंस की सुविधा लोगों को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details