नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की टीम ने बॉर्डर पार करके भारत में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को मानवता के आधार पर वापस उसे पाक रेंजर को सौंप दिया है. दिल्ली मुख्यालय से जानकारी देते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को भारत-पाक बॉर्डर के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर क्रॉस करके भारत में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था.
इसके बाद पाकिस्तानी नागरिक से काफी पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई. उसके पास से कोई ऐसा ऑब्जेक्सन वाला सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे संदिग्ध जैसा कुछ लगे. उसके पास से पाकिस्तान के 10 रुपये और आइडेंटी कार्ड मिला. इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर से संपर्क किया और फिर बातचीत और पूछताछ करके जांच करने के बाद फिर शाम में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर को सौंप दिया गया.
बीएसएफ ने बॉर्डर पार कर भारत में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा - Pakistani citizen entered India by crossing border
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को भारत-पाक बॉर्डर के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक पूछताछ और जांच-पड़ताल करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया.
ये भी पढे़ंः Delhi Jal Board: सौरभ भारद्वाज की जगह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने सोमनाथ भारती
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों का कहना है कि जहां एक तरफ बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर तैनात होकर देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ वे किसी भी नापाक मंसूबे को नाकामयाब करने में तत्पर रहते हैं. कभी ड्रोन की बरामदगी की जाती है, तो कभी ड्रग्स मिलता है, तो कभी गोल्ड बिस्किट की तस्करी को पकड़ा जाता है. लेकिन जब कोई नागरिक गलती से बॉर्डर क्रॉस करके भारतीय सीमा में घुस जाता है तो मानवता के आधार पर पूरी छानबीन और जांच के बाद उसे उसके देश वापस भेज दिया जाता है.