दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ED interrogation: के. कविता से ED कार्यालय के अंदर हो रही पूछताछ, बाहर समर्थक नेताओं के चेहरे पर तनाव - हो सकती है के कविता की गिरफ्तारी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. वहीं, ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद भारत राष्ट्र समिति के नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आईं. आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय कविता को गिरफ्तार भी कर सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को पूछताछ के लिए बुलाया. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित प्रवर्तन भवन के बाहर सुबह से ही मीडिया का जमावड़ा दिखाई दिया. राष्ट्रीय मीडिया और दक्षिण भारत के क्षेत्रीय मीडियाकर्मी दोपहर बाद तक प्रवर्तन निदेशालय के बाहर डटे रहे. इस दौरान के. कविता के समर्थन में कई पार्टी नेता और विधायक भी मौके पर पहुंचे.

सुबह 11:02 पर पुलिस सुरक्षा में के. कविता का काफिला प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय पर पहुंचा. प्रवेश रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें अधिकारी कार्यालय के अंदर लेकर गए. उन्होंने मुट्ठी बांधकर अपने समर्थकों को एकजुट रहने का संदेश दिया. वहीं, बैरिकेड से कुछ ही दूरी पर कई पार्टी नेता मौजूद हैं जो जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर होते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है. उनकी पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी.

ये भी पढे़ंः स्वाति मालीवाल ने कहा- पिता ने किया मेरा यौन शोषण; मां व रिश्तेदारों की वजह से इस पीड़ा से बाहर निकल सकी

पार्टी नेताओं के चेहरे पर दिखी चिंता की लकीरेंः ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद भारत राष्ट्र समिति के नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आई. नेताओं ने आशंका जताई की प्रवर्तन निदेशालय केंद्र के इशारे पर दबाव डालने की राजनीति के चलते कविता को गिरफ्तार भी कर सकता है. जबकि उन्हें पहली बार ही पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कविता से एक बार पहले भी पूछताछ कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया का नया Tweet आया सामने, साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर...

Last Updated : Mar 11, 2023, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details