नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को पूछताछ के लिए बुलाया. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित प्रवर्तन भवन के बाहर सुबह से ही मीडिया का जमावड़ा दिखाई दिया. राष्ट्रीय मीडिया और दक्षिण भारत के क्षेत्रीय मीडियाकर्मी दोपहर बाद तक प्रवर्तन निदेशालय के बाहर डटे रहे. इस दौरान के. कविता के समर्थन में कई पार्टी नेता और विधायक भी मौके पर पहुंचे.
सुबह 11:02 पर पुलिस सुरक्षा में के. कविता का काफिला प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय पर पहुंचा. प्रवेश रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें अधिकारी कार्यालय के अंदर लेकर गए. उन्होंने मुट्ठी बांधकर अपने समर्थकों को एकजुट रहने का संदेश दिया. वहीं, बैरिकेड से कुछ ही दूरी पर कई पार्टी नेता मौजूद हैं जो जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर होते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है. उनकी पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी.