दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Illicit relationship Murder: अवैध संबंध के शक में भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Noida murder News

अवैध संबंधों के चलते एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर उसके शव को नोएडा सेक्टर 14-ए के पास फेंक दिया. सोमवार को शव मिलने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.

भाई ने की बड़े भाई की हत्या
भाई ने की बड़े भाई की हत्या

By

Published : Apr 24, 2023, 9:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस वन पुलिस के हाथ पांव उस समय फूल गए. जब पुलिस को 112 नंबर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 14a के पास एक शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों के शक में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंद्र ने बताया कि सेक्टर-27 में रहने वाले धर्मा धामी (45 वर्ष) का शव आज सोमवार को सेक्टर 14- ए के पास मिला. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और चचेरे छोटे भाई को हिरासत में लेने के बाद घटना का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें:Extortion Case: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

हत्या के संबंध मेंडीसीपी का बयान: हत्या के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी होने के महज 1 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी मृतक का छोटा भाई है. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके बड़े भाई कि उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, इसलिए हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया. डीसीपी ने बताया कि एक घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने इनाम देने की घोषणा की है. घटनाक्रम के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, दुबई में बैठे मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details