नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस वन पुलिस के हाथ पांव उस समय फूल गए. जब पुलिस को 112 नंबर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 14a के पास एक शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों के शक में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंद्र ने बताया कि सेक्टर-27 में रहने वाले धर्मा धामी (45 वर्ष) का शव आज सोमवार को सेक्टर 14- ए के पास मिला. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और चचेरे छोटे भाई को हिरासत में लेने के बाद घटना का खुलासा हुआ.