नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव की तिथि की घोषणा होने के दूसरे ही दिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम (AIMIM ) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में दो प्रत्याशियों के नाम हैं. वैसे एआईएमआईएम (AIMIM) दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 40 प्रत्य़ाशी उतारेगी.
ये भी पढ़ें :-MCD ELECTION 2022: 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएगा रिजल्ट
4 दिसंबर को होगा मतदान और 7 को आएगा चुनाव परिणाम :उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को ही चुनाव तिथि की घोषणा की थी. इसके अनुसार दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा. दिल्ली की 250 सीटों के लिए चुनाव 4 दिसंबर को होगा. मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. कुल 1.46 करोड़ मतदाता इसमें भाग ले सकेंगे. कुल 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
एआईएमआईएम ने जारी की दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सितारा मोहम्मद बृजपुरी से और सरताज अली श्री राम कॉलोनी से प्रत्याशी : प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमूल हफीज ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए एआईएमआईएम की ओर से दो उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है, जिसमें सितारा मोहम्मद फखरुद्दीन हैं जो वार्ड 245 बृजपुरी से चुनाव मैदान में होंगी. सरताज अली सैफी वार्ड संख्या 246 श्री राम कॉलोनी से उम्मीदवार होंगे. उन्होंने बताया है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम करीब 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें :-MCD Election: 'निगम चुनाव दिल्ली' ऐप कैसे काम करेगा, जानिए सबकुछ