दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लालकिला पर 6 नवंबर तक शिवाजी महाराज के शौर्य का होगा मंचन

छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य पर आधारित नाटक का मंचन दिल्ली में लालकिला में हो रहा है. 'राजा शिवछत्रपति' नाम के इस नाटक के कई देशों में अब तक एक हजार से अधिक शो हो चुके हैं. इस नाटक में 250 से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं. दर्शक 6 नवंबर तक (in Delhi till November 6) इस नाटक को मुफ्त में देख सकते हैं.

लालकिला पर 6 नवंबर तक शिवाजी महाराज के शौर्य का मंचन
लालकिला पर 6 नवंबर तक शिवाजी महाराज के शौर्य का मंचन

By

Published : Nov 3, 2022, 9:37 AM IST

नई दिल्ली :नाटक प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. वे लालकिला पर शुरू हुए शिवाजी महाराज के शौर्य पर आधारित नाटक का मंचन (staged at Red Fort) देख सकते हैं. खास बात यह है कि इस नाटक की प्रस्तुति के लिए चार मंजिला स्टेज बनाया गया है. इस भव्य स्टेज पर इस शानदार नाटक का मंचन किया जा रहा है. इस नाटक में कुल 250 कलाकार शिरकत कर रहे हैं. यहां बताते चलें कि इस नाटक का मंचन 6 नवंबर तक किया जाएगा. दर्शक 6 नवंबर तक (in Delhi till November 6) नाटक 'राजा शिवछत्रपति ' का मंचन देख सकते हैं. इस नाटक को शानदार मंच मिला है और लाइट, साउंड इफेक्ट के साथ युद्ध के सीन इसे और भी भव्य बना रहे हैं. नाटक में बकायदा घोड़े पर सवार सेना रंगमंच प्रेमियों को रोमांचित करेगी.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में झुग्गी वालों को पीएम ने दिया सपनों का घर , लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ़

दुनियाभर में हुए 1000 से ज्यादा शो :राजा शिवछत्रपति महानाट्य आयोजन समिति के तत्वाधान में लालकिला पर 6 नवंबर तक इस नाटक का मंचन किया जाएगा. समिति के एक सदस्य के अनुसार, नाटक ' राजा शिवछत्रपति ' का भारत, अमेरिका , इंग्लैंड समेत दुनियाभर में एक हजार से ज्यादा शो किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 17 वीं सदी के सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित यह नाटक 6 नवंबर तक रोजाना शाम 5.30 बजे लाल किला ग्राउंड में होगा. यह नाटक शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र को प्रस्तुत करता है. नाटक में 250 कलाकार हैं. लड़ाई को असली जैसा अनुभव कराने के लिए घोड़े, हाथी, ऊंट भी नाटक का हिस्सा बनते हैं. इस नाटक का मंच चार मंजिला है.

दर्शकों के लिए फ्री :राजा शिवछत्रपति महानाट्य आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि इस नाटक के माध्यम से लोग शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा को नजदीक से समझ सकते हैं. इस नाटक को देखने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है, सभी के लिए निशुल्क प्रवेश है. 'पहले आओ,पहले पाओ' के आधार पर सीट मिलेगी.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने पिछले नौ सालों में कुछ नहीं किया: आरपी सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details