नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में गुरुवार रात 25 साल की महिला के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी उसकी जागृत अवस्था में की गई. महिला सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करती रही और डॉक्टर इस दौरान उनके ब्रेन की सर्जरी करते रहे. डॉक्टर सर्जरी करने के दौरान बीच-बीच में महिला के हनुमान चालीसा पाठ में सहयोग भी कर रहे थे. महिला काफी समय से सिरदर्द की समस्या से पीड़ित थी. जांच कराने पर पता चला कि वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके पहले भी इस तरह की सर्जरी की गई है. एम्स में 2002 के बाद से ब्रेन से संबंधित सर्जरी जागृत अवस्था में ही की जा रही है. एम्स के विशेसज्ञ बताते हैं कि ब्रेन पूरे शरीर को कंट्रोल करता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि ऑपरेशन के दौरान इसके न्यूरॉन को ना छेड़ा जाए. इसके न्यूरॉन को छेड़ने के बाद मरीज को अस्थाई रूप से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जिसमें जान भी जा सकती है. डॉक्टर के लिए यह जानना जरूरी होता है कि मरीज के जिस न्यूरॉन को छू रहे हैं, उसका संबंध उस हिस्से से है, जिसका वह ऑपरेशन करने जा रहे हैं.
पढ़ें:मजलिस पार्क से शिव विहार तक सीधे जाएगी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन