नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर उसकी निजी और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कराया है. युवती नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित एक नामी कॉलेज की स्टूडेंट है. छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर अज्ञात युवक ने उसके नाम की आइडी बनाई है. संबंधित आइडी से उसकी निजी और आपत्तिजनक तस्वीरें उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेजी जा रही है. घटना के बाद से छात्रा अपने परिवार से नजर नहीं मिला पा रही और मानसिक रूप से परेशान है. इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता कॉलेज में भी किसी को कुछ नहीं बता पा रही है. किसी करीबी द्वारा यह वारदात करने की बात कही जा रही है.
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल जांच के साथ ही कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जारी है. साइबर सेल भी मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस को शक है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाला संभवत युवती का कोई करीबी है, जिसके पास युवती के संबंध में सभी जानकारियां पहले से हैं. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो युवती से जुड़े हुए हैं, चाहे वह कालेज के हैं या बाहरी.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को दबोचा, लगातार बदल रहा था अपना ठिकाना