नई दिल्ली/ग्रेटर: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो 8 फरवरी को एक लड़की की हत्या करके फरार हो गया था. आरोपी ने लड़की की हत्या इस बात पर कर दी कि लड़की ने आरोपी से दोस्ती करने के लिए मना कर दिया था. जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने घर की छत पर लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की जांच के बाद आरोपी का नाम प्रकाश में आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.
हत्यारा अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सूरजपुर पुलिस ने हत्या के अभियुक्त सुनील यादव गौतमबुद्धनगर में किराये के कमरे से गिरफ्तार किया है. पुलिस को 8 फरवरी सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में लड़की का शव एक किराये के मकान की दूसरी मंजिल पर बने खाली कमरे में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी.