नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग ने बॉयज लॉकर रूम से जुड़े लड़कों को यह चेतावनी दी है कि अगर आप उस ग्रुप से जुड़े हैं, अपने आपको जल्द से जल्द उस ग्रुप से हटाएं और इसके बारे में दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर जानकारी दें.
'अगर आप बॉयज लॉकर रूम से जुड़े हैं तो जल्द उससे हट जाएं'
दिल्ली महिला आयोग की शिकायत के बाद बॉयज लॉकर रूम से जुड़े एक 15 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस आगे भी जांच कर रही है.
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग ने इंस्टाग्राम पर बने बॉयज लॉकर रूम को लेकर इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. जिसके बाद मामले में FIR दर्ज कर एक 15 वर्षीय लड़के की गिरफ्तारी की गई है और जांच कर रही है.
आयोग का कहना है कि इस ग्रुप से जुड़े हर एक लड़के की गिरफ्तारी होनी चाहिए. क्योंकि यह बेहद ही चिंताजनक है कि इस प्रकार सोशल मीडिया पर खुलेआम कुछ लड़के इस प्रकार ग्रुप बनाकर छोटी-छोटी बच्चियों की तस्वीरें शेयर कर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.