नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की आपराधिक मानहानि की याचिका पर सुनवाई करते हुए लंदन के वकील सरोश जायवाला को नोटिस जारी किया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद ने जायवाला को 29 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
किताब में एलएम सिंघवी को बदनाम करने की कोशिश
सिंघवी ने अपनी किताब ऑनर बाउंड (Honour Bound) में उनके पिता एलएम सिंघवी को बदनाम करने की कोशिश की है. इस किताब में जायवाला ने बोफोर्स मामले से एलएम सिंघवी को जोड़ा है. सिंघवी ने अपनी याचिका में कहा है कि किताब में लिखी गई बातों में कोई सच्चाई नहीं है. ये आरोप किताब की बिक्री बढ़ाने के लिए लगाए गए हैं.
बोफोर्स मामला: सिंघवी की याचिका पर लंदन के वकील के खिलाफ केस दायर, समन जारी
पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की आपराधिक मानहानि की याचिका पर सुनवाई करते हुए लंदन के वकील सरोश जायवाला को नोटिस जारी किया है.
पटियाला हाउस कोर्ट
एलएम सिंघवी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त थे
सिंघवी की याचिका में कहा गया है कि इस किताब के जरिए उनके और उनके पिता को बदनाम करने की कोशिश की गई है. जायवाला ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि एलएम सिंघवी जब ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त थे, तब उन्होंने एक आर्बिट्रेशन के मामले में भारत सरकार की तरफ फैसला करवाने के लिए आर्बिट्रेटर को प्रभावित किया था. हालांकि, जब वो फैसला आया तो जायवाला के फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया.