नई दिल्ली:हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. विश्व रक्तदान दिवस का उद्देश्य लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रोत्साहित करना है. इसी को लेकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. डोनेशन कैंप में केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पहुंचे और लोगों से ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की अपील की, ताकि दूसरों की जिंदगीयों को हम लोग बचा सके.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हमारा एक रक्तदान चार लोगों की जिंदगियां बचा सकता है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे ज्यादा एक्सीडेंटल केस होते हैं और उस समय ब्लड की बहुत आवश्यकता होती है. ऐसे में हमारा ब्लड उन लोगों की जान बचा सकता है, जिनकी एक्सीडेंट में समय पर ब्लड न मिल पाने के कारण जान चली जाती है. ब्लड कई चीजों में काम आता है, जैसे कैंसर की बीमारी और प्लाज्मा सर्जरी. हर एक इलाज में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है.