नई दिल्ली:तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के कारण दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAPनेता सत्येंद्र जैन के सिर में चोट लगी है, जिसके कारण उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया है. शुक्रवार को लोकनायक अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैन के इलाज के लिए अस्पताल ने वरिष्ठ डॉक्टर का चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया है. इसमें लोकनायक अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन, जीबी पंत अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं. जैन की हालत फिलहाल स्थिर है. वे लोकनायक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.
वह गुरुवार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. तिहाड़ जेल में गिरने के बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जेल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि कल यानी गुरुवार सुबह लगभग छह बजे जैन सेंट्रल जेल संख्या सात के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए. जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के लिए निगरानी में रखा गया था. फिर डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उनकी नब्ज सामान्य थी. पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया था.