नोएडा:21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें तीन लाख लोगों ने भाग लिया और उल्लेखनीय रुचि दिखाई. ट्रेड शो में विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. यहां पर हाथ से बने उत्पाद से लेकर इलेक्ट्रिक आइटम तक की चीजें थी. बच्चों के लिए हैंडमेड खिलौने तो महिलाओं के लिए शूट और साड़ी भी यहां देखने को मिली. इसके अलावा आजमगढ़ के मिट्टी के बर्तन, ब्लैक पॉटरी का कारोबार करने वाले बैजनाथ प्रजापति का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा. उनकी स्टाल पर सभी फैंसी बर्तन जैसे कि गिलास, कटोरी, थाली, मटकी, मिट्टी के नाइट लैंप इत्यादि उत्पाद आप देख सकते हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास फूलदान:बैजनाथ ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास तौर पर फूलदान (Wase) बनाया है. फूलदान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पेटिंग भी है. वह राष्ट्रपति को अपने हाथों से देना चाहते थें लेकिन मौका नहीं मिल पाने से वह निराश हैं. उनका कहना है कि जब कभी उन्हें राष्ट्रपति मुर्मु से मिलने का मौका मिलेगा तो वह अवश्य ही उनकी तस्वीरों वाली पेटिंग देना चाहेंगे.
ब्लैक पॉटरी को मिला है जीआई टैग:आपको बता दें कि बैजनाथ प्रजापति नाथ पॉटरी उद्योग के नाम से अपना उद्योग चलते हैं. जिसे जीआई टैग भी मिला हुआ है. छोटे से उद्योग की पहचान ग्लोबल स्तर पर हुई है. अभी हाल में ही दिल्ली के यशोभूमि कार्यक्रम में बैजनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. जहां पीएम ने उनका मनोबल बढ़ाया था.
'6 महीने तक भी पूरा नहीं कर पाउंगा आर्डर' :प्रजापति का कहा था कि "ट्रेड शो में स्टॉल लगाने का मौका मिला है. स्टॉल लगाकर बहुत ही गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. शो के दौरान इतना आर्डर मिला है कि अगले 6 महीने तक भी पूरा नहीं कर पाउंगा. इस तरह के आयोजन से छोटे शहर के कारीगरों को लगातार रोजगार मिल रहा है. साथ ही उनके हुनक को देश और विदेश में पहचान मिल रही है."