नई दिल्ली:राजधानी में नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार को किसी आयोजन जैसा नजारा देखने को मिला जहां टिकट की उम्मीद पाले हुए कार्यकर्ता अपना बायोडाटा जमा करने के लिए पहुंचे. वहीं पार्टी ने राज्य स्तर के 60 पदाधिकारी 14 सांगठनिक जिलों में जीत की प्रत्याशा वाले उम्मीदवारों को चुन रहे हैं. आलाकमान ने संगठन के 1 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 4 राष्ट्रीय महासचिव की टीम समेत कुल 29 पदाधिकारियों को प्रत्याशियों की स्क्रूटनी के लिए मैदान में उतार रखा है. बता दें, 13 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.
भारतीय जनता पार्टी के पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और अपना आवेदन जमा किया. भारतीय जनता पार्टी ने आवेदनों को जमा करने के लिए कार्यालय में ही एक पेटी का लगा रखी है. जिसमें टिकट की उम्मीद रखने वाले नेताओं को अपना आवेदन जमा करने और अपने क्षेत्र में प्रचार करने के लिए कहा गया है. मत पेटिका में दिए गए बायोडाटा से स्क्रूटनी कर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के शास्त्री पार्क में जिलाधिकारी ने किया चुनावी पाठशाला का आयोजन