दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा का AAP पर तंज, कहा- CM को दिल्ली की परवाह नहीं, उन्हे अपनी धर्मपत्नी को सीएम बनाने की चिंता है - BJPs satire

सिरसा का कहना है कि दिल्ली के लोगों की सांसों पर संकट है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायक और पार्षदों के साथ मीटिंग करने में जुटे हैं। जेल जाने से कैसे बचें इसकी जुगत में हैं। Delhi Air Pollution, AAP VS BJP

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है. दिवाली से पहले राहत मिलती हुई भी नहीं दिख रही है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने भी बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाया है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार और निर्देशों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि CM अपनी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल को back door entry से मुख्यमंत्री बनाने के लिये ड्रामा कर रहे हैं।

मनजिंदर सिंह सिरसा का CM केजरीवाल पर आरोप

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग इलाके में प्रदूषण के स्तर को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। सिरसा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, "पंजाबी बाग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 है। बच्चे-बुजुर्ग सभी को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिरसा का कहना है कि यहां लोगों के सांसों पर संकट है वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायक और पार्षदों के साथ मीटिंग करने में जुटे हैं। जेल जाने से कैसे बचें इसकी जुगत में हैं।

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी 400 के पार हुआ AQI, अब बारिश या तेज हवा से ही राहत की उम्मीद

सिरसा का कहना है कि, "जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी तब यही अरविंद केजरीवाल कहते थे की प्रदूषण पंजाब के कारण होता है। लेकिन अब जब उनकी सरकार है तो वह कहते हैं कि यह प्रदूषण हरियाणा और यूपी से हो रहा है। उनका आरोप है कि जब भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है दिल्ली से मुख्यमंत्री भाग जाते हैं।"

ABOUT THE AUTHOR

...view details