दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव परिणाम : शकरपुर से बीजेपी के रामकिशोर शर्मा और गांधी नगर से प्रिया कम्बोज की जीत, मीना तरुण निर्दलीय जीतीं

शकरपुर से बीजेपी के रामकिशोर शर्मा (ramkishore sharma from shakarpur) और गांधी नगर से प्रिया कंबोज (Priya Kamboj from gandhi nagar) ने जीत हासिल की है जबकि दिल्ली के ईसापुर वार्ड से बीजेपी और आप के प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी मीना तरुण यादव विजयी रही हैं.

शकरपुर से बीजेपी के रामकिशोर शर्मा और गांधी नगर से प्रिया कम्बोज की जीत
शकरपुर से बीजेपी के रामकिशोर शर्मा और गांधी नगर से प्रिया कम्बोज की जीत

By

Published : Dec 7, 2022, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के शकरपुर वार्ड से बीजेपी के उम्मीदवार रामकिशोर शर्मा (ramkishore sharma from shakarpur) ने शानदार जीत दर्ज की है. रामकिशोर शर्मा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 3014 वोट से हराया है. शर्मा ने अपनी इस जीत को पार्टी की जीत बताया है. रामकिशोर शर्मा ने शकरपुर की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और 5 साल उनकी सेवा करेंगे. आपको बता दें कि रामकिशोर शर्मा शाहदरा जिला के बीजेपी जिला अध्यक्ष थे. उन्हें पार्टी ने शकरपुर वार्ड से अपना प्रत्याशी बनाया था.

गांधी नगर वार्ड से बीजेपी की प्रिया कम्बोज जीतीं : गांधी नगर वार्ड से बीजेपी की प्रत्य़ाशी प्रिया कम्बोज जीतीं हैं. अपनी जीत पर प्रिया ने गांधीनगर की जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनतों का नतीजा है कि उन्होंने जीत दर्ज की है. प्रिया का कहना है कि कि उनके वार्ड के अंतर्गत एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट आता है, जहां जाम सबसे बड़ी समस्या है. वह उस जाम को खत्म करेंगी, यह उनकी पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें :-MCD पर केजरीवाल का कब्जा, AAP ने पाया बहुमत

ईसापुर से निर्दलीय मीना तरुण यादव जीतीं :दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आ गए हैं. एमसीडी की सत्ता पर आप का कब्जा हो गया है जबकि कांग्रेस अपनी उपस्थिति मात्र दर्ज करा पाई. बड़ी-बड़ी पार्टियों के बीच दिल्ली के ईसापुर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी मीना तरुण यादव ने जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है.

मीणा तरुण पहले निर्दलीय प्रत्याशी थीं. उसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया. बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने बहुत सारे काम भी अपने क्षेत्र में किए, लेकिन बीजेपी ने इस बार उन्हें अपनी तरफ से चुनाव के मैदान में नहीं उतारा. जिसके बाद ये निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरीं, चुनाव में 36 बिरादरी को साथ लेकर बड़ी जीत भी हासिल कीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ईसापुर वार्ड की जनता ने इनका समर्थन करते हुए इनको विजयी बनाया. उन्होंने कहा कि वो जनता से यह वादा कर रही हैं कि आने वाले 5 सालों तक अपने किए सारे वादे पूरे करेंगे.

ये भी पढ़ें :-एमसीडी में आप की एंट्री, मुरझाया कमल, देखें रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details