नई दिल्ली:वायरल वीडियो में मेयर को मारने की धमकी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने यहां पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी और घर के बाहर लगी उपमुख्यमंत्री की नेम प्लेट भी तोड़ दी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने दरवाजे पर कालिख भी पोती. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता के यहां आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक कि उस कथित धमकी का विरोध कर रहे थे, जिसमें वह मेयर को मारने की बात कह रहे हैं. आरोप है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री उस वीडियो में न सिर्फ शामिल थे, बल्कि वह यह कहते भी सुने गए कि यह बातें ड्राइंग रूम में करने की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की.