दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, तोड़ी नेम प्लेट, पोती कालिख - दिल्ली उपमुख्यमंत्री के दरवाजे पर कालिख

मेयर को मारने की धमकी वाले वायरल वीडियो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ उपमुख्यमंत्री के घर बाहर लगी नेम प्लेट तोड़ दी, बल्कि दरवाजे पर कालिख भी पोती.

bjp-workers-got-violent-during-protest-at-dy-cm-house
उपमुख्यमंत्री के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात

By

Published : Dec 10, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:वायरल वीडियो में मेयर को मारने की धमकी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने यहां पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी और घर के बाहर लगी उपमुख्यमंत्री की नेम प्लेट भी तोड़ दी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने दरवाजे पर कालिख भी पोती. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

उपमुख्यमंत्री के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात
मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग

दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता के यहां आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक कि उस कथित धमकी का विरोध कर रहे थे, जिसमें वह मेयर को मारने की बात कह रहे हैं. आरोप है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री उस वीडियो में न सिर्फ शामिल थे, बल्कि वह यह कहते भी सुने गए कि यह बातें ड्राइंग रूम में करने की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की.

AAP नेता दुर्गेश पाठक ने दी मेयर को मारने की धमकी! कथित वीडियो वायरल

हिरासत में भाजपा के 6 कार्यकर्ता

उग्र होते प्रदर्शन को देख पुलिस ने यहां 6 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. फोर्स को बढ़ाया गया और फिर सख्ती से भाजपा कार्यकर्ताओं को से निपटा गया. थोड़ी देर उत्पात मचाकर भाजपा कार्यकर्ता वहां से चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details