दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नए-नए तरीके अपना रहे हैं. शुक्रवार को लुटियंस जोन के 17 गोल चक्करों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां व पोस्टर लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 3:51 PM IST

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों से केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं

नई दिल्ली:पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए देश भर में बीजेपी की तरफ से विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अलग अलग अंदाज में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 साल में कराए गए कार्यों को लेकर जनता तक पहुंच रहे हैं. तस्वीर राजधानी दिल्ली के अलग-अलग चौराहों और गोल चक्कर की है. लुटियंस जोन में 17 गोल चक्करों पर बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव की तैयारी में जुटी BJP, सीएम योगी ने शाह से की मुलाकात

बता दें कि बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा की तरफ से 9 साल बेमिसाल का नारा दिया गया है. 9 साल के विकास कार्य को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी की तरफ से पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. शुक्रवार को लुटियंस जोन के गोल चक्करों पर बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रगति मैदान टनल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नया संसद भवन, वॉर मेमोरियल जैसे कई आधुनिक काम पीएम मोदी की देखरेख में हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय मेलों और कांफ्रेंस के लिए दिल्ली में केवल एक ही स्थान था. वह है प्रगति मैदान, जिसका मूल निर्माण 1970 दशक में हुआ था. आज वह अपना पहले जितना प्रासंगिक नहीं रह गया है. मोदी सरकार ने इस कमी को समझा और 2018 में मथुरा रोड स्थित प्रगति मैदान के कायाकल्प की योजना बनाई और आज प्रगति मैदान नए कलेवर में तैयार है.

ये भी पढ़ें: अर्जुन राम मेघवाल ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details