नई दिल्ली :नए संसद भवन में पेश होने वाला पहला बिल 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' को लेकर संसद में चर्चा जारी है. एक तरफ इस बिल पर संसद भवन में चर्चा हो रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ता नए संसद भवन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद कर रही है. दिल्ली के अलग अलग जगहों और गोल चक्कर पर दिल्ली बीजेपी महिला इकाई की कार्यकर्ता और नेता पीएम मोदी का अभिवादन करती नजर आईं. दिल्ली की नई संसद भवन के ठीक सामने भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में अलग-अलग प्रकार के पोस्टर लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद करती हुई दिखीं.
बुधवार सुबह 9 बजे से ही नई संसद भवन के सामने रेल भवन के पास ली मेरिडियन होटल गोल चक्कर पर अलग-अलग जगह पर दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई महिला मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद और अभिनंदन करने पहुंची. ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली भाजपा प्रदेश की जनरल सेक्रेटरी प्रियल भारद्वाज से बातचीत की तो उनका कहना है कि वो बहुत खुश और गौरवान्वित है कि इस बिल को पेश किया गया और अब इस पर चर्चा भी हो रही है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के लिए शुरू से ही हित में काम किए हैं और आगे भी कर रही है और महिला आरक्षण बिल को लेकर उम्मीद है कि ये जल्द लागू हो जाएगी.
महिला मोर्क्योंचा का कहना है कि यह बिल महिलाओं के हित में है और भारत के लिए बड़े ही गर्व की बात है, क्योंकि अब राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी पहले से ज्यादा होगी और इसको लेकर पूरी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का धन्यवाद करती दिखीं.
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नए संसद भवन के सामने हाथ में प्ले कार्ड लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद किया - ली मेरिडियन होटल गोल चक्कर पर दिखीं महिलाएं
संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल को कानून बनाने की तैयारी है. बिल पर संसद भवन में चल रही चर्चा के बीच नए संसद भवन के बाहर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ताओं ने पीएम मोदी को इस विधेयक को लाने के लिए धन्यवाद दिया.
bjp women wing giving thanks to pm
Published : Sep 20, 2023, 4:12 PM IST
|Updated : Sep 20, 2023, 5:12 PM IST
Last Updated : Sep 20, 2023, 5:12 PM IST