दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से निपटने में दिल्ली सरकार के साथ भाजपा - Corona news

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को लिखे एक पत्र में बिधूड़ी ने इस खतरनाक वैश्विक महामारी से जूझ रही दिल्ली के जरूरतमंद लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से कई सुझाव दिए.

BJP with Delhi government to deal with Corona epidemic
कोरोना महामारी से निपटने में दिल्ली सरकार के साथ भाजपा

By

Published : Mar 26, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने में भाजपा दिल्ली सरकार को पूरा सहयोग देगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को लिखे एक पत्र में बिधूड़ी ने इस खतरनाक वैश्विक महामारी से जूझ रही दिल्ली के जरूरतमंद लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाने के लिए अपनी पार्टी की ओर से कई सुझाव भी दिए.

कोरोना महामारी से निपटने में दिल्ली सरकार के साथ भाजपा

सुझाव नंबर एक
बिधूड़ी ने अपने पत्र में कहा है कि हमरा सबसे पहला सुझाव यह है कि जनवितरण प्रणाली के तहत चलाई जाने वाली राशन की दुकानों के नेटवर्क को चुस्त दुरुस्त किया जाए और इन दुकानों के बारे में जनता को व्यापक जानकारी दी जाए ताकि लोग आसानी से इन दुकानों तक पहुंच सकें. इन दुकानों के खुलने और बंद होने का समय भी लोगों को बताया जाए. हमारा यह भी सुझाव है कि इन राशन की दुकानों पर ही दूध, सब्जियां और फल भी उपलब्ध करा दिया जाए.


सुझाव नंबर दो
विपक्ष के नेता ने लिखा है कि चूंकि लॉक डाउन की वजह से राजधानी के गरीब लोग, रिक्शा-ठेली वाले, दिहाड़ी मजदूर आदि सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लिहाजा इनको एक-एक महीने का राशन भी जल्दी उपलब्ध करा दिया जाए ताकि इनके समक्ष खाने-पीने का संकट नहीं खड़ा हो।


सुझाव नंबर तीन
बिधूड़ी ने लिखा है कि एक महत्वपूर्ण सुझाव हम आपको यह भी देना चाहते हैं कि सरकार को अपने मोबाइल वैन तैयार करने चाहिए जो राजधानी के अलग अलग हिस्सों में पहुंचे और वहीं पर लोगों को उनकी जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराएं.

सुझाव नंबर चार
इसी प्रकार राशन दुकानदार, दूध बेचने वाले, सब्जी बेचने वालों किराना स्टोर चलाने वालों आदि को जल्दी से जल्दी ई-पास जारी किए जाएं, जिससे कि इनको भी अपना कारोबार करने में सुविधा हो और जमाखोरी तथा कलाबाजरी पर भी लगाम लगे.


सुझाव नंबर पांच
भाजपा नेता ने अपने पत्र में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के गरीब कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों और भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की याद भी दिलाई है और मांग की है कि यह राशि जल्दी से जल्दी इन गरीबों के खातों में भेजी जाए. उन्होंने वृद्धावस्था व अन्य श्रेणियों में दी जानेवाली पेंशन राशि के मद में भी पांच-पांच हजार रुपये की राशि भी लाभार्थियों के खातों में जल्दी से जल्दी भेजना सुनिश्चित करने की मांग की है.

सुझाव नंबर छह
बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री को यह सुझाव भी दिया है कि एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाए और जहां से भी गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की मांग आए, वहां पर सरकारी वाहनों से भोजन पहुंचाया जाये. उन्होंने सरकार को विश्वास दिलाया है कि कोरोना महामारी से निपटने की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी हर कदम पर दिल्ली सरकार को अपना सहयोग देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details