नई दिल्ली: अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का ह्यूस्टन में आयोजन किया गया. अब बीजेपी देश में भी इसे भुनाने की रणनीति बना रही है. दुनिया के सबसे बड़े ताकतवर देशों के शीर्ष पर बैठे अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जलवा बिखेरा उससे पूरी दुनिया हैरत में है और अब बीजेपी ने हाउडी मोदी को देश में भुनाने की तैयारी कर ली है.
'हाउडी मोदी' को भुनाने की तैयारी में बीजेपी शनिवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से भारत लौटेंगे तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके बाद उनके निवास तक रोड शो निकाला जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के एक हफ्ते के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई बार मंच साझा किए और अमेरिकी सांसदों (सीनेट) से मुलाकात की.
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे संबोधित किया था. उसके बाद प्रधानमंत्री के एक के बाद एक कई कार्यक्रम वहां हुए. जिस तरह अमेरिका में प्रधानमंत्री का स्वागत हुआ, अब शनिवार शाम को 5 बजे वो दिल्ली पहुंचेंगे वहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी मोर्चे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है. बताया जाता है तकरीबन 50 हजार पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट जाएंगे और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर उनके निवास तक रोड शो निकाल कर उनका भव्य स्वागत करेंगे.