दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी शुक्रवार को जारी करेगी एमसीडी का संकल्प पत्र - resolution letter of mcd

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तड़के सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अपना मेनिफेस्टो(BJP manifesto) पेश किया जाएगा.

कल जारी होगा बीजेपी का एमसीडी संकल्प पत्र
कल जारी होगा बीजेपी का एमसीडी संकल्प पत्र

By

Published : Nov 24, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अपना मेनिफेस्टो(BJP manifesto) पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार के मेनिफेस्टो में व्यापारी वर्ग का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा. बीजेपी एमसीडी के अंदर पूर्ण बहुमत से आते ही सबसे पहले व्यापारियों को दिल्ली में होने वाली सभी परेशानियों से निजात दिलाएगी. ट्रेड लाइसेंस, फैक्ट्री लाइसेंस और पार्किंग की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा. ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहद सरल बनाया जाएगा.व्यापारियों के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

ये भी पढ़ें :जामा मस्जिद में प्रेमी और दोस्तों के साथ युवतियों के आने पर रोक, पिता- पति के साथ नहीं: बुखारी

कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर 30 अलग-अलग जगहों पर इंडस्ट्रियल एरिया हैं. जिनमें आनंद पर्वत, बवाना, नरेला आदि प्रमुख हैं. जहां पर फैक्टरी मालिकों को फैक्ट्री लाइसेंस लेने के लिए एक लंबी और जटिल प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है. एमसीडी में बीजेपी की सरकार बनते ही इन समस्याओं का पूर्ण समाधान किया जाएगा. केंद्र के माध्यम से संशोधन कर फैक्ट्री लाइसेंस के नियम को खत्म किया जाएगा.

बीजेपी का एमसीडी संकल्प पत्र कल होगा जारी

आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों मसलन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, रजौरी गार्डन, सरोजनी नगर या यमुनापार के बाजार हों सभी जगह पर पार्किंग वर्तमान समय में एक बड़ी समस्या है. जिससे व्यापारियों को हर रोज दो चार होना पड़ता है. एमसीडी में बीजेपी की सरकार बनते ही राजधानी दिल्ली के अंदर से ज्यादा बड़ी जगह पर मल्टी लेवल पार्किंग के बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 24, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details