दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदर्शनी लगाकर अनुच्छेद 370 खत्म होने के फायदे बताएगी BJP - बीजेपी लगाएगी चित्र प्रदर्शनी

राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 और 35-ए के समाप्त होने पर बीजेपी दिल्लीवालों के लिए एक चित्र प्रदर्शनी लगाएगी.

अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर बीजेपी लगाएगी चित्र प्रदर्शनी, etv bharat

By

Published : Sep 25, 2019, 9:08 AM IST

नई दिल्ली: बुधवार से दिल्ली बीजेपी अनुच्छेद 370 और 35 ए के समाप्त होने जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. ये अभियान दिल्ली के तालकटोरा स्टेरडियम से शुरू होगा.

कश्मीर में ऐतिहासिक भूल का ऐतिहासिक सुधार आयोजन करने के साथ-साथ जन जागरण सभा के प्रमुख एवं नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता कार्यक्रम के साथ-साथ तालकटोरा स्टेडियम में ही प्रदर्शनी का भी आयोजन करेंगे. जिसमें कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 और 35-ए के हटने से क्या नुकसान हुआ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा हटाए गए इस निर्णय के क्या भविष्य में फायदे होंगे, यह बताया जाएगा.

बड़े नेता करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी करेंगे. जन जागरण अभियान के तहत अनुच्छेद 370 निरस्त करने से पहले और निरस्त होने के बाद होने वाले नुकसान और फायदे को प्रदर्शनी में फोटो के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा.

अनुच्छेद 370 से पहले कई समस्याएं जैसे नागरिकों के लिए प्रतिबंध, राज्य का अलग ध्वज, भारतीय नागरिक जम्मू कश्मीर में जमीन और संपत्ति खरीद नहीं सकते थे, सूचना का अधिकार सीमित था, शिक्षा अधिकार लागू नहीं, लिंग भेदभाव, पंचायतों को अधिकार प्राप्त नहीं थे. जम्मू कश्मीर में निवासियों के लिए सीमित मौलिक अधिकार, जम्मू कश्मीर में व्यापार करने में कठिनाई, लद्दाख में सीमित विकास और प्रशासन, राजनीतिक नेतृत्व, राजवंशों और घरानों आदि के बारे में बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details