नई दिल्ली :दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई एमसीडी चुनाव को लेकर लगातार विभिन्न माध्यमों से अपनी बात जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी की तरफ ढाई हजार नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के 300 छात्रों के सहायता से दिल्ली के हर वार्ड में 10 नुक्कड़ नाटक करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल द्वारा लिखा गया नुक्कड़ नाटक हम केजरीवाल के चेले हैं के माध्यम से आम आदमी पार्टी की कारगुजारीयों को बताया जाएगा.
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल खुद एक नुक्कड़ नाटक लिख रहे हैं. जिसे उन्होंने ‘हम केजरीवाल के चेले हैं’ के नाम की संज्ञा दी है. विजय गोयल ने अपने द्वारा लिखे नुक्कड़ नाटक के बारे में बताया साथ ही कुछ पक्तियां भी गाकर सुनाई.
अब नुक्कड़ नाटक की मदद से लोगों के सामने अपनी बात रखेगी बीजेपी - नुक्कड़ नाटक की मदद
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि एमसीडी चुनावों में दिल्ली के सभी 250 वार्डों में दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के 300 छात्रों की सहायता से हर एक वार्ड में 10 नुक्कड़ नाटक करेगी. बीजेपी द्वारा किए कार्यों को जनता तक न सिर्फ पहुंचाया जाएगा बल्कि केजरीवाल सरकार की कारगुजारीयों को भी उजागर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :बादाम नहीं मिलने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा, 2 माह से जिंदा हैं जैन..., पढ़ें कोर्ट में तिहाड़ का पक्ष
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नुक्कड़ नाटक ने समाज के ऊपर एक व्यापक प्रभाव डालने का काम किया है. क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम बन चुका है. जिसके द्वारा कम समय में ही अपनी बातों को समाज के बीच रखा जा सकता है. दिल्ली के सभी 250 वार्डों में 10-10 नुक्कड़ नाटक खेले जाएंगे, जिसमें दो तरह के संदेश होंगे. पहले संदेश के अनुसार, दिल्ली नगर निगम में चौथी बार भाजपा की वापसी होगी तो किस तरह से विकास कार्य होंगे और दूसरे संदेश होगा, केजरीवाल की नाकामियों को उजागर करना.
ये भी पढ़ें :MCD Election: पूर्वांचली मतदाताओं की 60 से अधिक सीटों पर दबदबा, AAP और BJP लुभाने में जुटी