दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फंड को लेकर भाजपा तेज करेगी विरोध, कल 62 विधानसभाओ में होगा प्रदर्शन - आप विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में नगर निगम के फंड को लेकर भाजपा कल से पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता आप विधायकों की 62 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर फंड की मांग करेंगे.

BJP will protest in 62 assemblies tomorrow in delhi
भाजपा कल 62 विधानसभाओं में करेगी विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:13000 करोड़ के फंड को लेकर दिल्ली भाजपा कल से राजधानी दिल्ली के अंदर अपनी पूरी मुहिम को तेज करने जा रही है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के जनरल सेक्रेटरी हर्ष मल्होत्रा और उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने बताया कि भाजपा ने पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है कि वह किस तरह से फंड के मुद्दे को राजधानी दिल्ली में हर एक जन तक लेकर जाएगी.

भाजपा कल 62 विधानसभाओं में करेगी विरोध प्रदर्शन

आप विधायकों के क्षेत्र में होगा विरोध प्रदर्शन

बीजेपी नेताओं ने बताया कि कल सुबह से ही राजधानी दिल्ली में सभी 62 विधानसभा जहां से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वहां पर दिल्ली भाजपा के मंडल अध्यक्ष और नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे. खुद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

भाजपा ने बुराड़ी जल बोर्ड दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, केजरीवाल से इस्तीफे की मांग

टकराव लगातार जारी

राजधानी दिल्ली में नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में फंड को लेकर खींचतान अब सबके सामने आ गई है. दिल्ली के तीनों मेयर पिछले 5 दिन से लगातार मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. अब बीजेपी के नए ऐलान से प्रदेश की राजनीति गर्म होने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details