नई दिल्ली:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने भले ही पांच सालों में अपने किए वादे पूरे ना किए हो, लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली वालों को पांच गुना ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने ये बयान उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में आयोजित साढ़े पांच करोड़ से होने वाले निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिया.
अमित शाह के जन्मदिन पर निर्माण कार्य का शिलान्यास
सांसद मनोज तिवारी ने करावल नगर वेस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ईडीएमसी स्कूल के लिए ऑडिटोरियम, पार्क, खेल के मैदान के साथ ही स्कूल कक्षों और डिस्पेंसरी के निर्माण कार्य के लिए साढ़े पांच लाख की लागत के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. इस दौरान उपस्थित लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए आज के दिन को खास तौर से अमित शाह के जन्मदिन के लिए चुना गया है.
'दिल्ली में लागू नहीं हुई आयुष्मान भारत योजना'
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अमित शाह एक दृढ़ निश्चय वाली शख्सियत हैं. वह जो कहते उसे पूरा जरूर करते हैं, उन्होंने देशवासियों के लिए बहुत से काम किये, जम्मू कश्मीर से 370 जैसी धारा को हटाने का काम किया, गरीब नागरिक जिसकी दस हजार रुपये से कम है. उसके लिए पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की, लेकिन हैरत की बात है कि केजरीवाल ने दिल्ली में इस कल्याणकारी योजना आयुष्मान को महज इस लिए रोक दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होगा.
'चुनाव के बाद भूले सारे वादे'
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों से चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किये लेकिन चुनाव होते ही सब भूल गए आओके अब जबकि चुनाव नजदीक हैं तब उन्हें फिर से अपने वादे याद आ गए हैं, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात ऐसे समय मे कर रहे हैं जबकि सर्दी आने वाली है, ऐसे में तो वैसे ही बिजली का इस्तेमाल कम होता है. पांच साल यह याद नहीं आया अब एकदम से इसका ख्याल आया. उन्होंने दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना नहीं लागू करने पर भी जमकर खिंचाई की.