दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुरू किया स्वदेशी राखी अभियान, भाजपा देगी विस्तार - दिल्ली भाजपा

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने आज स्वदेशी राखी अभियान की शुरुआत की. उन्होंने अपने आवास पर ऐसी राखियां बनाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित किया.

Meenakshi Lekhi
मीनाक्षी लेखी

By

Published : Jul 16, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: चीन से रिश्तों में खटास के बाद सरकार और तमाम संस्थाएं आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के रास्ते पर कदम बढ़ा रहे हैं. आगामी कुछ दिनों बाद रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. आम तौर पर भारत में राखी के बाजार में चीन की गहरी पैठ है, जिसे कमजोर करने और इसमें स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी राखियों की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है.

सांसद मीनाक्षी लेखी ने स्वदेशी राखी अभियान की शुरुआत की

महिला मोर्चा की मुहिम

दिल्ली भाजपा भी इस मुहिम में आगे आई है. नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने आज अपने आवास पर ऐसी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया, जो स्वदेशी राखी बनाने की मुहिम से जुड़ी हैं. ये सभी दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं थीं, जो अभी से स्वदेशी राखी के निर्माण में जुट गईं हैं. इन राखियों में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे से सजी राखी भी मौजूद थी.

विभिन्न तरह की राखियां

इसके अलावा, स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात लिखी राखी भी यहां दिखी, साथ ही कोरोना योद्धाओं और जवानों को समर्पित राखी भी यहां बनाकर लाई गई थी. पीपल के पत्तों पर अद्भुत कलाकारी के जरिए बनाई गई राखी ने भी सभी को आकर्षित किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने और मीनाक्षी लेखी ने एक एक राखी गौर से देखी और बनाने वाले महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.

दिल्ली भर में ले जाएंगे अभियान

इस मौके पर खुद मीनाक्षी लेखी ने आदेश गुप्ता को एक राखी बांधी. आदेश गुप्ता ने इस अभियान को प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित बताया और कहा कि आगामी दिनों में भाजपा दिल्ली के कोने-कोने में इस अभियान को ले जाएगी. उन्होंने स्वदेशी राखी बनाने वाली इन महिलाओं को हर सम्भव सहायता देने की भी बात कही.


400 करोड़ का बाजार

वहीं, मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राखी का बाज़ार 400 करोड़ का है और अब तक इसमें चीन का हस्तक्षेप रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस अभियान के जरिए इस क्षेत्र में तो आत्मनिर्भर होंगे ही, साथ ही देश का पैसा देश मे रहेगा और यह बहुत से लोगों के रोजी-रोटी का माध्यम बन सकेगा. मीनाक्षी लेखी ने बताया कि इन राखियों के लिए कच्चा माल भारत में ही इन बहनों ने तैयार किया है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details