नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर हर रोज तेज होती सुगबुगाहटों के बीच बीजेपी सोशल मीडिया पर 2 नवंबर से "नमो साइबर योद्धा" अभियान (Namo Cyber Yoddha campaign) शुरू करने जा रही है. दिल्ली मेंसोशल मीडिया पर यह अभियान बीजेपी का केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक धारदार हथियार होगा साथ ही किसी भी राजनीतिक दल से संबंध न रखने वाले 50 हजार लोगों को पहले फेज में अभियान से जोड़ा जाएगा. बकायदा ये सभी लोग वेरीफाइड होंगे, 7820078200 पर मिस कॉल देकर लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक कर लोग इस अभियान से जुड़ सकेंगे.
पार्टी दिल्ली के लोगों से होगी सीधे कनेक्ट: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच एमसीडी के प्रमुख चुनावों को लेकर अब सियासी माहौल भी काफी गरमा गया है. दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई की ओर से 2 नवंबर से एमसीडी चुनावों से पहले "नमो साइबर योद्धा" नाम का एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से सीधे तौर पर बीजेपी न सिर्फ राजधानी दिल्ली के लोगों से कनेक्ट होगी बल्कि केजरीवाल सरकार की कारगुजारी और घोटालों को भी उजागर करने के साथ सच्चाई लोगों के सामने रखेगी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो एमसीडी चुनावों से पहले बीजेपी की ओर से शुरू किया जा रहा नमो साइबर योद्धा अभियान इस बार चुनाव में मतदाताओं तक बीजेपी की बात को पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है. एमसीडी के प्रमुख चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बीजेपी की प्रदेश इकाई की ओर से शुरू किए गए नमो साइबर अभियान को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आईटी हेड शहजाद पूनावाला के नेतृत्व में चलाया जाएगा. साथ ही इस पूरे अभियान का लगातार एनालिसिस किए जाने के साथ लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के चुनाव की तैयारियों से डरी आप, चार करोड़ में आप नेता बेच रहे पार्षद की टिकट
पार्टी का है ऑनलाइन कार्यक्रम:बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा नमो साइबर योद्धा अभियान पर बातचीत के दौरान शहजाद पूनावाला ने बताया कि इस पूरे अभियान का आरंभ 2 नवंबर को होने जा रहा है. यह एक ऑनलाइन कार्यक्रम है, जिसके तहत जो लोग हमारी विचारधारा और प्रधानमंत्री के स्तर से किए जा रहे काम पसंद हैं और बीजेपी की कार्यशैली पर जिन्हें विश्वास है और दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कामों को लेकर लगातार अपनी बात सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ रखते रहते हैं, जो लोग प्रचार और प्रसार वाली विज्ञापन की सरकार के साथ भ्रष्टाचार और अव्यवस्था वाली सरकार के झूठे वादों से नाखुश हैं, वे सभी लोग अब संगठित होना चाहते हैं. अपनी आवाज जोड़ना चाहते हैं लेकिन राजनीति में किसी भी तरीके से सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए ही नमो साइबर योद्धा अभियान बीजेपी शुरू करने जा रही है. यह एक ऑनलाइन अभियान है.जिस पर आप मिस कॉल करके भी जुड़ सकते हैं. यह अभियान ऐसे लोगों के लिए है जो कहीं काम करते हैं, कॉलेज जाते हैं, पढ़ाई करते हैं और अपनी बात सोशल मीडिया पर मजबूती के साथ रखना चाहते हैं.लेकिन किसी भी पार्टी के साथ वह शामिल नहीं होना चाहते, वे लोग इस अभियान के साथ जुड़कर अपनी बात मजबूती के साथ रख सकते हैं.