नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय और प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के जारी किए जाने वाले वचन पत्र को लेकर शुक्रवार को एक और बिंदू जारी किया. सतीश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी की प्रदेश इकाई वचन पत्र को लेकर लोगों से लगातार सुझाव ले रही है. दिल्ली बीजेपी विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच जाकर मेनिफेस्टो के लिए सुझाव एकत्रित कर रही है, जिसका रिस्पांस भी काफी अच्छा आ रहा है.
लोग बीजेपी की वेबसाइट और व्हाट्सएप पर भी सुझाव दे रहे हैं. साथ ही बीजेपी आरडब्लूए व्यापारिक और उद्योग संगठनों युवाओं महिलाओं से जुड़े ग्रुप और ग्रामीण इलाकों में भी लोगों से लगातार बातचीत करके सुझाव ले रही है. अब तक दिल्ली बीजेपी को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बनाए जा रहे वचन पत्र को लेकर 61 हजार से अधिक सुझाव मिल चुके हैं.