दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP की EC से शिकायत, दिल्ली का माहौल खराब कर चुनाव टालना चाहती है BJP - Delhi's environment

संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में भाजपा हारने वाली है और इस हार को देखकर उनके द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे हैं. वह दिल्ली में माहौल बिगाड़ कर चुनाव को टालना चाहते हैं.

Sanjay Singh met the Chief Electoral Officer
संजय सिंह ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात

By

Published : Feb 3, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता दिल्ली का माहौल बिगाड़कर चुनाव टालना चाहते हैं. भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर चुनाव आयोग से उन्होंने शिकायत की है. उन्होंने खासतौर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा नेताओं द्वारा आतंकवादी कहे जाने को लेकर चुनाव आयोग से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

संजय सिंह ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात

'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार शाम को राष्ट्रीय चुनाव आयोग में जाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने भाजपा के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहे जाने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि पहले भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा गया है. इस बयान को लेकर उन्होंने भाजपा नेताओं पर एफआईआर करने की मांग भी की है.

योगी आदित्यनाथ की भी शिकायत
संजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी शिकायत चुनाव आयोग से की है. उन्होंने बताया कि चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आपत्तिजनक बयान टीवी चैनल पर दे रहे हैं. उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की है कि इन नेताओं के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाए और उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाई जाए.

चुनाव टालने की कोशिश कर रही भाजपा
संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में भाजपा हारने वाली है और इस हार को देखकर उनके द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे हैं. वह दिल्ली में माहौल बिगाड़ कर चुनाव को टालना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है और वह इसका इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details